जिलाधिकारी ने बताया कि प्रेक्षागृह के निर्माण में अच्छा कार्य किया गया है। प्रोजेक्टर एवं साउंड सिस्टम उच्च क्वालिटी का लगा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिलेवासियों को प्रेक्षागृह का समुचित लाभ मिल सकेगा।
ज्ञातव्य हो कि रमना मैदान, बेतिया के समीप 5.17 एकड़ में प्रेक्षागृह का निर्माण कराया जा रहा है। यह भवन पूर्णतः वातानुकूलित है। प्रेक्षागृह सारी आधुनिक सुविधाओं प्रयुक्त है। इस भवन में एक समय में दो हजार लोगो के एक साथ बैठ सकते हैं। इस भवन में मेन ऑडोटोरियम के अलावे ग्राउंड फ्लोर में प्रदर्शनी एरिया, रिसेप्शन, सुरक्षा पोस्ट, कण्ट्रोल ऑफिस आदि है।
डी एम कुंदन कुमार द्वारा आज रमना मैदान के समीप अवस्थित प्रेक्षागृह का जायजा लिया और कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया