कृषी अधिकारी के जानकारी मे बिकती है अवैध किटनाशक दवा बेतिया जिला कृषि पदाधिकारी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुकानों में खाद दुकान के आड़ में अवैध किटनाशक दवा बिक्री कि जाती है
जिससे मोटी कमाई कर ब हिस्सा बराबर सभी जगह पहुंचाया जाता होगा दिखने में बाहर खाद दुकान का बोर्ड बड़े अक्षरों में लिखा कर लगाये होते हैं और अंदर अवैध किटनाशक दवा का बिक्री धड़ल्ले से जारी रहता है दबी जुबान से दुकान दार कहता है कि अधीकारी को इसकी जानकारी है फिर क्यों न यह कहना लाजमी है की कृषि पदाधिकारी को अवैध धंधा की मोटी उगाही का कुछ हिस्सा जाता होगा और फिर यह भी कहा जा सकता है की विभाग के अधिकारियों की सरपरस्ती के बिना यह संभव नहीं है