स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडे ने ट्वीट कर बताया कि बिहार सरकार राज्य में आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति का विस्तार कर रही है. इन चिकित्सा पद्धति के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए प्रदेश में 700 नए आयुष हेल्थ व वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का यह निर्णय आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन पर लिया है. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि आयुष हेल्थ और वेलनेस सेंटर के संचालन से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी बड़े पैमाने पर आयुष चिकित्सा की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में राज्य में 40 आयुष स्वास्थ्य व आरोग्य केंद्र हैं।