कुचायकोट(गोपालगंज)कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास 5 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पाँच लोगो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवक उत्तर प्रदेश से आ रहे थे तथा उन्हें बेतिया जाना था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट पुलिस की एक टीम बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी ।इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक कार सवार पांच लोगों को रोक कर जब पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही तो कार सवार युवकों ने अपने आप को पत्रकार बताते हुए पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश की ।इसके बाद भी जब पुलिस ने कार की सघनता से जांच पड़ताल की तो कार से 5 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार युवकों में फतेहपुर के ख्वाजा थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी संतोष मौर्य ,फतेहपुर के ही सुशील कुमार ,मोहम्मद अली, संजय पटेल और अनिल कुमार शामिल है ।पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया