सात अप्रैल की सुबह कोल्ड-ड्रिंक से भरे ट्रक को अपराधियों ने लौरीया थाना क्षेत्र से लूट लिया था । उस ट्रक को पुलिस ने 1 दिन के अंदर बरामद कर लिया। जानकारी देते हुये बेतिया पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि सात तारीख की सुबह सुबह लौरिया चौक के पास अपराधियों द्वारा कोल्ड-ड्रिंक से भरे ट्रक को लूट लिया गया था।
जिस संबंध में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के निवासी ट्रक चालक सह मालिक मानवेंद्र सिंह के फर्दब्यान पर लौरिया थाना में कांड दर्ज किया गया। इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
टीम गठन के बाद टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए उसी दिन पूर्वी चम्पारण के रक्सौल थाना क्षेत्र से लूटी हुई ट्रक को बरामद कर लिया गया। साथ ही लूटे गए विभिन्न कंपनियों के कोल्ड-ड्रिंक भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर एवं बहेरी गांव से बरामद कर लिया गया
उन्होंने बताया कि लूटकांड में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है। उनके गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी जारी है।