चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म दिवस पर उत्सव का आयोजन अयोध्या में बड़ी धूमधाम सेे किया गया । पहली बार इस उत्सव का आयोजन श्री राम जन्मभूमि से किया जा रहा है। दोपहर मे राम जन्मभूमि व कनक महल सहित अयोध्या के मंदिरों में प्रतीकात्मक रूप में भगवान श्री रामलला के जन्म होने के बाद भव्य आरती का आयोजन किया गया । और इस उत्सव में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे
भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर अयोध्या के सरयू तट पर आस्था ,श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। लाखों श्रद्धालु स्नान और धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर सभी प्रमुख मंदिरों की ओर राम जन्मोत्सव के पारम्परिक आयोजनों में शामिल हुये। आज भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव अयोध्या के प्रमुख मंदिर कनक भवन सहित 8000 मंदिरों में उत्सव का आयोजन गृहस्थ परम्परा के मंदिरों में विधि-विधान से किया गया