बिहार मे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है जहाँ कैमूर मे अवैध सम्बंध का विरोध कर रही पत्नी को शराबी पति ने तलवार से काट कर हत्या कर दी उक्त घटना के चश्मदीद मृतिका के पुत्र ने घटना की जानकारी दी विशेष बात यह रही थी जी घटना के बाद आरोपी की मां जब वहां पहुंचे तो दृश्य देखकर उन्हें भी दिल का दौरा पड़ा और उनकी भी मृत्यु हो गई