सड़क हादसे में जख्मी होने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखाई दी गरिमा देवी। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद लंबे समय तक इलाजरत रही गरिमा देवी सिकारिया रविवार को सार्वजनिक मंच पर दिखाई दी
दुर्गाबाग मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह मे जिसका उद्घाटन करने के बाद श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज ऐसे लग रहा है कि एक पुनर्जन्म लेकर मैं आप सबके बीच मौजूद हूं। मैं ऑल इंडिया साइंस एंड मैजिक फाउंडेशन के पदाधिकारीगण का अभिनन्दन और अभिवादन करतीं हूँ कि आप सबने गरीब परिवार की असहाय बेटियों के इस सामुहिक विवाह समारोह में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में मुझे चुना
सामूहिक विवाह के अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा की आड़ किसी प्रकार के स्वार्थ का भाव नहीं रखना मेरे सामाजिक जीवन का लक्ष्य बना रहेगा शायद मेरे बाकी बचे सेवाकार्यों के लिये ही ईश्वर व मां भवगती ने मुझे यह नये जीवन का दान दिया है।उन्होंने नगर निगम की जनता का आभार प्रकट करते हुये कहा की मुझे विश्वास है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र की जनता का स्नेह और आशीर्वाद मेरे प्रति निरंतर बना रहेगा