ढाका थाना क्षेत्र के नरकटिया गाँव में अखिलेश बैठा के पुत्री की शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा डांस में पिस्टल लहराते हुए फायरिंग के दौरान घायल किशोर धीरज कुमार के सिर में लगी है गोली।घायल किशोर का ढाका के मेदांता अस्पताल में चल रहा है ईलाज।फायरिंग में शामिल सन्नी कुमार, छोटू कुमार और अमोद बैठा को एक पिस्टल दो मैगजीन तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार