उक्त बातें नगर की प्रख्यात समाजसेविका ने आज नगर मे उत्पाद कार्यालय के पास अवस्थित देवराहा बाबा मानस सत्यसंग आश्रम में नौ दिवसीय महायज्ञ मे शामिल होकर कही
इस नौ दिवसीय महायज्ञ में आयोजन मंडल के द्वारा नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति का स्वागत किया गया । इस मौके पर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि ईश्वरीय सत्ता के प्रति समर्पित होकर आस्थावान रहने से मनुष्य के संस्कार और विचार उत्तम होते हैं।
अंतर्मन में सहानुभूति और संवेदना के भाव बढ़ते हैं।उन्होंने कहा कि अपने ब्रह्मलीन योगिराज देवराहा बाबा का यह मंदिर शहर के लोगों में आस्था और भक्ति को प्रवाहित करने वाला एक मुख्य केंद्र है।इस मौके पर महायज्ञ आयोजन मंडल के सर्वश्री हरिशंकर शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, संजय कुमार गुप्ता, हृदयानन्द प्रसाद आदि के साथ इनके परिजन और श्रद्धालु उपस्थित थे