दिन दिनदहाड़े एक कमरे में पति पत्नी सहित एक थाने के दरोगा को बनाया बंधक मामला बेतिया के बानु छापर क्षेत्र का आपको बताते चलें कि एक सरफिरा युवक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र बैठा कॉलोनी बानु छापर स्थित एक दंपति को बंधक बना लिया था जिसकी सूचना पर बानु छापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार भी पहुंचे हुए थे सिरफिरा युवक ने उनको भी बंधक बना लिया जिसकी सूचना उन्होंने त्वरित पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को दी उसके बाद उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर मौके पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे मुफस्सिल थाना प्रभारी उग्र नाथ झा मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन काली बाग ओपी प्रभारी रणधीर भट्ट एवं नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर सहित सैकड़ों पुलिस बल मौजूद रहे काशी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ा गया एवं मुफस्सिल थाने ले जाया गया