पाँच दिन पुर्व हुये सुप्रिया सिनेमा रोड लूट कांड मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुये हुये जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन मे कांड संख्या 379/22 का उद्भेदन कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया सभी अभियुक्त 20 से 30 बर्ष के युवा थे इस कांड का मुख्य आरोपी रोहित जायसवाल
पुर्व मे ही शराब कांड मे आत्मसमर्पण कर जेल मे बन्द हैं
गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस को नौ हजार रुपये,दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पांच बंदूक ( तीन देशी कट्टा और दो सेमी ऑटोमैटीक पिस्टल)समेत तेरह जिंदा कारतूस ज़ब्त किया। गिरफ्तार अपराधी किसी घटना की योजना बना रहे थे