तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने यह जानकारी देते हुये बताया की सुबह लगभग 10 बजे 9 NAET डबल इंजन विमान ने पोखरा से जॉमसम के लिए उड़ान भरी इस विमान को कैप्टन प्रभाकर घिमिरे उड़ा रहे थे। सूत्रों के अनुसार इस विमान मे तीन जापानी, चार भारतीय समेत कुल 22 यात्री सवार थे
रडार से गायब होने के बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ये विमान क्रैश हो गया है, जिसके बाद इसकी तलाश में रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने विमान की तलाश में दो प्राइवेट हेलीकॉप्टर भेजे हैं जो पोखरा से मुस्तांग के फ्लाइट पाथ में विमान खोज रहे हैं। इसके साथ ही नेपाल सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर को भी संदिग्ध दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में भेजा गया है