बेतिया नगर निगम आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद के साथ बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने बेतिया आवास पर मुलाकात कर बरसात पूर्व की तैयारियों के संबंध में चर्चा की और जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी प्राप्त की। रेणु देवी ने निगम आयुक्त से शहर को जल जमाव से बचाने के सभी उपायों को यथाशीघ्र पूरा कराने के लिए निर्देशित किया
उपमुख्यमंत्री ने बेतिया में कमलनाथ नगर, झिलिया समेत सभी जगहों जहाँ जलजमाव की संभावना है वहाँ सभी संभव उपाय और नाला सफाई करने का निर्देश दिया
रेणु देवी ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा पहले ही इस सम्बंध में दिनरात कार्य किया जा रहा है जो अच्छी बात है
निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के सभी नालो की सफाई लगभग पूरी होने की स्थिति में है। शहर के अन्य बाकी नालों पर कार्य जारी है