कौन हैं जिसने रोका नगर का विश्वास किन जनप्रतिनिधियों ने अपने विकाश के लिये रोका नगर का विकाश
2024 मे बेतिया नगर निगम के चुनाव मे ताल ठोकने कई प्रत्याशी मैदान मे उतर चुके है और आने वाले दिनों मे कई और प्रत्याशी बड़े बड़े वादों के साथ मैदान मे उतरेंगे। इस चुनाव मे उतरने वाले हर प्रत्याशी के वादे मे नगर का विकाश सर्वोपरी होगा
परंतु जनता को क्या इनके वादों पर विश्वास करना चाहिये
अगर जनता की नजरो से देखा जाय तो नगर की 80 प्रतिशत के लगभग गालियाँ आम आदमी के चलने लायक नहीं है तो फिर आखिर पिछ्ले वार्ड सदस्य को जनता क्यों वोट देगी यह अहम मुद्दा है। एक सवाल यह भी आखिर जनसेवक इस मुद्दे पर आवाज क्यों नहीं उठाते