पश्चिम चंपारण मे कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर तिलक मैदान स्थित केदार आश्रम मे कामरान अहमद की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। बुधवार दोपहर को बैठक सह चिंतन शिविर का ,संचालन भारत भुषण द्विवेदी ने किया जिसमे जिला प्रभारी राकेश कुमार सिंह के साथ-साथ मदन मोहन तिवारी,राशिद अली हैदर , नित्यानंद शुक्ल, बुनीलाल पासवान, विनय शाही, शकील अहमद आदि शामिल हुये