बेतिया में अवैध दवा व्यापार को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा नियंत्रित नहीं करने की मुख्य वजह क्या ?? अवैध कमाई है जैसा कि पटना में ड्रग निरीक्षक के यहां से बरामद रकम और संपत्ति को देखकर पता चलता है कहीं बेतिया में दवा के अवैध व्यापार को संरक्षण देकर ऐसी ही अवैध सम्पत्ति का जखीरा तो जमा नहीं कर रहे अधिकारी या पटना के जितेन्द्र कुमार अकेले भ्रस्ट औषधी निरीक्षक हैं