चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दी गयी है। 2022 की प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की जायेगी इंटर की परीक्षा पास की है, वे उक्त कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं । स्नातक के साथ ही बीएड डिग्री भी उक्त डिग्री में सम्मिलित रहेगी।
आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, इडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं इबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये होगा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के अंतर्गत आते हैं। सेलेक्शन के बाद वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी महाविद्यालय में छात्र नामांकन ले सकते हैं। प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होंगे। यानी कुल चार सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी।