अपनी जन सुराज यात्रा के दो दिवसीय यात्रा पर बेतिया आये देश की राजनीति के बड़े रणनीतिकार प्रशांत किशोर आंदोलन के प्रणेताश्री राजकुमार शुक्ल के गाँव की हालत से क्षुब्ध दिखे
उन्होंने ट्वीट कर एक विडियो जारी किया
उन्होंनें कहा की चंपारण आंदोलन शताब्दी समारोह पर पाँच सौ करोड़ से ज़्यादा खर्च किये,पर आंदोलन के प्रणेता और गांधीजी को चंपारण लाने वाले स्व.श्री राजकुमार शुक्ल जी के घर के रास्ते और गली की हालत देखिए क्या स्थिति है
उनके परिजन सरकार की उदासीनता, उपेक्षा और अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान करने की दुखद बात बता रहे हैं
https://t.co/QaYlmRY9ds