हालांकि सरकार ने केरल के कोल्लम मे हुये शर्मनाक हादसे मे जाँच का आदेश देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लिया पर क्या सरकार के जाँच करवाने से छात्राओं का जो उत्पीड़न हुआ है उसकी भरपाई हो पायेगी। आखिर सरकारे ऐसी घटनाएँ ना घटित हो इसके लिये क्यों नहीं तैयारी करती है
शिकायत के बाद केरल के कोल्लम में 17 जुलाई को NEET के लिए चेकिंग के दौरान लड़कियों से इनवियर उतारने के मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए प्रोफेसर प्रीजी कुरियन और डॉ. शमनाद दोनों ने ही अधिकारियों को ऐसी चेकिंग करने का आदेश दिया था जिसके बाद मार्थोमा कॉलेज की दो महिला सफाईकर्मी और केंद्र की सुरक्षा में तैनात एजेंसी की तीन महिला कर्मचारी ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है
गौरतलब है कि नीट में धोखाधड़ी को रोकने के लिए, अधिकारियों ने सुरक्षा जांच कड़ी की है। परीक्षा हॉल में पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, आभूषण, जूते और ऊंची एड़ी के जूते प्रतिबंधित हैं। उम्मीदवारों को कोई स्टेशनरी ले जाने की भी अनुमति नहीं है