बेतिया नगर के संत जेवियर हाईयर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को कई बच्चों के बेहोश हो गये जिन्हें इलाज के लिये GMCH मे भर्ती कराया गया। घटना के बारे मे जानकारी मिली की अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान कई बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें स्कूल प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया
बेहोश होने के मुख्य कारण भीषण गर्मी मे बच्चों को ज्यादा देर धूप मे रहना बताया जा रहा है। GMCH पहुंचे बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करने पर बताया गया की यह मॉक ड्रिल सिर्फ 5 मिनट की थी और कई विद्यालयों मे इसका आयोजन किया गया है और कहीं से भी ऐसी घटना की सूचना नहीं है
जबकी बच्चों के द्वारा बताया गया की इस ड्रिल के लिये उन्हें 45 मिनट से ज्यादा मैदान मे बैठाया गया। स्कूल प्रबंधन से बात करने के लिये जब इन नंबरों पर 📞 किया तो 7482914545, 06254295026 तो किसी तरह का जवाब नहीं मिला।
अब सवाल यह है की आखिर ऐसे हादसों की जवाबदेही किसकी है और अग्निशमन विभाग या विद्यालय किसके तरफ से चूक हुई इस बात का जवाब कौन देगा। हालाँकि घटना के बाद जिले के बड़े पदाधिकारी पहुंचे थे परंतु ऐसे बड़े प्रतिष्ठित विद्यालयों को गलत कहना शायद इनके वश मे नही है अगर देखा जाय तो भविष्य मे इस हादसे के पीछे भी बच्चों और अभिभावकों की गलती ही है जो अपने बच्चों को इतना कमजोर बनाते हैं। वैसे सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह रही की इस घटना मे किसी भी बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ