उर्वशी सिनेमा रोड मे खुला आयशर ट्रैक्टर का शो रूम-मां सुभद्रा इंटरप्राइजेज


स्थानीय उर्वशी सिनेमा रोड में बुधवार को आयशर ट्रैक्टर शो रूम मां सुभद्रा इंटरप्राइजेज का उद्घाटन आयशर के उप महाप्रबंधक देवाब्रत मिश्रा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने बताया कि आयशर देश की पहली ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है जो पिछले 60 वर्षों से देश की सेवा में समर्पित है

वही प्रोपराइटर शशांक कुमार उर्फ शेखर ने कहा कि आज ओपनिंग के दिन प्रत्येक ट्रैक्टर डिलीवरी पर एक फ्रीज दिया जा रहा है। वही 18एचपी से लेकर 65 एचपी तक का ट्रैक्टर एयर कूल्ड और वॉटर कूल्ड दोनों तरह के कम ब्याज पर आसान किस्तों में उपलब्ध हैं तथा एक्सचेंज ऑफर के तहत किसी भी कंपनी का पुराना ट्रैक्टर लाएं और नया आयशर का दमदार ट्रैक्टर ले जाएं

वहीं समाजसेवी पूर्व प्रमुख अरविंद कुमार सिंह एवं वर्तमान उप प्रमुख चनपटिया आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि यह फाईव स्टार रेटिंग में है तथा सुरक्षा और मजबूती में सबसे ज्यादा है । उद्घाटन के मौके पर उमेश कुमार सिंह, अमरनाथ, रवि कुमार उर्फ पीनू ने सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा बधाइयां दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *