मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने मे पदस्थापित महिला सिपाही कविता की पूना में संदिग्ध स्थिति में हुई मौत हो गई है मौत के संदेहास्पद लगने के कारण उसके पति ने पोस्टमार्टम को अपने सामने करवाने की बात कही जिस कारण दो दिन बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ है साथ मे गये ब्रह्मपुरा थाने के दारोगा, सिपाही और दो अन्य लोगों को पुणे पुलिस ने शव के साथ नहीं आने दिया। आपको बता दे की गबन केस की जांच के लिये एक टीम पूना गई थी मृतक के पिता की बात को माने तो मृतका के गर्दन पर चोट और हड्डियां टूटी हुई है। मौत को संदिग्ध इसीलिये भी माना जा रहा है की परिजनों के पहुंचने से पहले ही ब्रह्मपुरा थाना के दारोगा पूना के हिंजवड़ी थाने में आत्महत्या का आवेदन दे चुके थे