24 अगस्त 1942 को नगर के छोटा रमना मैदान में अंग्रेजों की गोली से शहीद आठ सेनानियों की शहादत को नमन करने के लिये समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने की।
इस अवसर पर जिले की सुप्रसिद्ध नेत्री गरिमा देवी भी उपस्थित थीं उन्होंने कहा किशहीद सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम हम सब अपने कर्त्तव्य और जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाह करेंगे जिले के अमर शहीद स्वाधीनता सेनानियों की याद में विशेष पुलिस परेड के माध्यम से सलामी दी गयी।आयोजन के अवसर पर अपर समाहर्ता बालेश्वर प्रसाद, नगर आयुक्त शम्भू कुमार, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी रविन्द्र कुमार शर्मा, परवेज आलम, एजाज अहमद सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।