बैरिया प्रखंड के सभागार में दिन मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक भारी गहमागहमी के बीच प्रमुख पप्पू राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।पंचायत समिति द्वारा अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये गये साथ ही समिति द्वारा सर्वसम्मति से अंचलाधिकारी के ऊपर पंचायत समिति के अवहेलना का प्रस्ताव पास किया गया। जबकी बैठक मे अंचलाधिकारी के अलावा CDPO पुष्पा कुमारी, थाना अध्यक्ष प्रणय कुमार, शिक्षा पदाधिकारी ,MO राजेश कुमार सिंह, पशु चिकित्सक, शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक, स्टेट बैंक, बिजली विभाग के कनीय अभियंता भी नहीं पहुंचे थे ।
समिति ने यह आरोप भी लगाया कि अंचलाधिकारी बगैर रिश्वत लिए कोई भी दाखिल खारिज नहीं करते। सदन में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि जिस विभाग के पदाधिकारी सदन में नहीं पहुंचे हैं उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी की जाए तथा जिलाधिकारी को इनके विरुद्ध लिखा जाए।