गुरुवार को चनपटिया बाजार चावल मंडी के समीप रश्मि ट्रेडर्स पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाई की गई है। राज्य -कर सहायक आयुक्त राजन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक आयुक्त रश्मि रंजिता, राजा बाबू, गौरव तथा सहायक आयुक्त अवधेश सिंह आदि इस करवाई में शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार 21 लाख रुपया मूल्य के माल का कर बीजक प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उसे अलेखापित मानते हुए जप्त तक लिया गया है । कार्रवाई देर रात्री तक चला, इस संबंध में राज्य कर संयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि व्यवसायियों द्वारा कर की चोरी का मामला संज्ञान में आ रहा है। जिसके कारण मुख्यालय के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है। टीम ने बताया कि रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले सिर्फ आई टी सी से कर भुगतान करने वाले तथा कर अपंवचना करने वालों पर जी एस टी की कारवाई आगे भी जारी रहेगी। इधर छापामारी से व्यापरियों के बीच अफरा -तफरी का माहौल है।