जानकारी के अनुसार अर्जुन शर्मा पिता स्वर्गीय महंत शर्मा जो की उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अध्यापक हैं, और उनका घर दुधियहवा, नवलपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है।
घटना के सम्बंध मे उन्होने बताया की वे हजारीमल धर्मशाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े तीन लाख रूपया निकाल कर मनुआपुल चौक के पास एक होटल में नाश्ता करने रुके थे । उसी समय होटल के बाहर किसी ने मेरी बाइक की डिक्की तोड़ कर लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया ।
हालाँकि CCTV फुटेज की जाँच पुलिस कर रही है परंतु कहीं ना कहीं इस मामले मे पीड़ित की लापरवाही भी सामने आ रही है, क्यूँकी आये दिन डिक्की तोड़कर अपराधियों द्वारा रकम लूटने की खबर आती रहती है। उसके बाबजूद इतनी बड़ी रकम डिक्की मे छोडकर होटल मे चले जाना बड़ी लापरवाही है ।
भले ही घटना मनुआ पूल थाने के सामने घटीं है परंतु क्षेत्र काली बाग थाने अंतर्गत आता है, अतः मौके पर दोनों ही थाने की मौजूदगी देखी गई है ।
काली बाग प्रभारी ने बताया की पुलिस CCTV फुटेज की जाँच कर रही है किसी भी हालात मे अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।