तिरंगे के अपमान करते हुये अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज मामले में कार्यवाही करते हुये DM पटना ने किया शो कॉज । 22 अगस्त को पटना में एक तिरंगा लिये छात्र पर लाठियां भांजी थी इस लाठीचार्ज के विरुद्ध सरकार ने जाँच कमिटी का गठन किया था । जाँच कमिटी के सदस्यों ने माना है की ADM ने तिरंगे का अपमान किया है , इसके साथ ही जाँच कमिटी ने ADM द्वारा की गई कार्यवाही पर भी सवाल उठाये है जाँच कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर DM ने शो कॉज नोटिस जारी किया है