पूर्णिया एसपी दयाशंकर को जानकारी मिली की नोटो की तस्करी करने वाला एक गिरोह नगर की और आ रहा है। इस सूचना के पश्चात बैठक कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए मोहनिया नवटोलिया से 200 मीटर दूरी पहले एनएच 107 पर वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान तस्करों के पास से जाली नोट छापने वाला मशीन, तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, 4,91,000 के जाली नोट, एक लेमिनेशन मशीन,ए4 साइज पेपर, हरा रंग सेलो टैप तथा एक लाल रंग पलास्टिक कवर में लगभग 8 इंच लम्बा स्टील का कटर चाकू ज़ब्त किया गया साथ ही पाँच लोगों जिनके नाम अमित कुमार साह, सुभाष कुमार शर्मा, मोहम्मद ऐनुल, नीतीश कुमार तथा गणेश कुमार को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है ।