बीते एक सप्ताह में विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 491 अभियुक्तो को गिरफ्तार,अभियुक्तो में 26 गम्भीर श्रेणी के अपराधी,वहीं 2025लीo विदेशी शराब,1580लीo देसी शराब,33 वाहन,03आग्नेयास्त्र, 05 कारतूस,6.4किलो चरस,नकद 5,02,590 रुपये के साथ 1740 लीटर स्प्रिट भी जब्त किया है।