जी हाँ फुफेरा भाई द्वारा 10 वर्ष पूर्व उसकी माँ को भगा ले जाने के कारण युवक जब जवान हुआ तो बदला लेने की नियत से घर में घुसकर गोली मार दी । मामला योगापट्टी के गोलाघाट डुमरी पंचायत क्या बताया जा रहा है , जहां वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल के घर में घुसकर उसने ही ममेरे भाई ने उसे गोली मार दी हालाँकि इस घटना में वार्ड सदस्य के साथ कई अन्य लोग भी घायल हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक अपराधी युवक जब फायरिंग कर भाग रहा था तब भीड़ द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश की गई, इसी क्रम में आरोपी ने भीड़ पर गोली चला दी जिससे कई लोग घायल हो गये । ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने पर युवक गन्ने के खेत में भारत पर घुस गया जिसे बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। घायल चारो व्यक्ती राजा बाबू पटेल, विजय पटेल, रुस्तम अंसारी, सुधन मांझी को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज बेतिया में भर्ती कराया गया
पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सूचना के बाद सदर डीएसपी मुकुल परिमल पांडे सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना के सम्बंध में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि पारिवारिक विवाद में गोलीबारी हुई है। इसमें 4 लोगों को गोली लगी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है , घटना में प्रयुक्त हथियार अपराधी के पास से बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी ।