स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,उत्तरवारी पोखरे के किनारे मरी मछलियां मिली है, जानकारी के अनुसार, पदाधिकारियों की टीम ने उत्तरवारी पोखरा के किनारे काफी संख्या में मछलियों को मरा हुआ पाया। पोखरे के किनारे मरी हुई मछलीयो को लेकर सदर एसडीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराते हुये संवेदक के माध्यम से मरी मछलियों को पोखरे से हटाने का निर्देश दिया, ताकि छठ को लेकर प्रदूषण की खतरा उत्पन्न नहीं हो सके।मौके पर मौजूद नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक,जुलूस साह और धारी प्रभारी तबरेज को बेहतर ढंग से पोखरे और इससे जुड़े विभिन्न मार्गों में साफ सफाई का निर्देश दिया गया,वहीं साफ सफाई का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए, पदाधिकारियों ने कहा कि शहर समेत छठ घाटों पर कहीं से गंदगी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।