बिहटा- बिक्रम मुख्य मार्ग एक खड़े ट्रक को कार और मोटरबाइक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ती गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक बाईक पर सवार विवेक साव पिता सुरेश साव की मौत हो गई, वही कार में सवार दोनों मृतक की पहचान बिक्रम के पडरीयावां निवासी उमरावती देवी एवं विजय सिंह के रूप मे हुई है जबकि कार चलाने वाले सीताराम सिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है।
लोगों के अनुसार ट्रक अचानक खराब हो गया था जिसे सड़क किनारे लगाकर ड्राइवर मिस्त्री को बुलाने गया हुआ था तभी विपरित दिशा से आ रही कार और बाइक ने ट्रक में टक्कर मार दी। और इतना बड़ा हादसा हो गया ।