शनिवार की दोपहर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में करीब एक हजार लीटर देशी चुलाई शराब बनाने वाली सामग्री को नष्ट किया गया । साथ ही चार लीटर देशी तैयार शराब को बरामद किया गया। यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी । थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में दो लोगो पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिनके नाम मोहन माझी व शम्भु माझी दोनो पिता सीताराम माझी साकिन चनायनबान्ध वार्ड नं.13 निवासी है। वही शराब कारोबारी पुलिस को देख भागने में सफल रहे। छापेमारी दल का नेतृत्व स्वयं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने किया।छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष अशोक साह , पुअनि विपिन कुमार, दरोगा प्रशिक्षु दरोगा राजीव रंजन कुमार, बसंत कुमार,एस आई बाल्मीकि कुमार सहित पुलिस बल शामिल रहे।