गोपालगंज ll कौशल भारत मिशन के अंतर्गत दीनदयाल ग्रामीण विकास योजना के बैनर तले सरकार की मुहिम है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद रोजगार की व्यवस्था की जाए। इसके अंतर्गत एडियस स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले गोपालगंज के कई जगह पर प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं व युवतियों को रोजगार उबलब्ध कराया जा रहा है। यह जरूरी है कि रोजगार के लिए इच्छुक लोगों को इस बैनर के तहत कौशल के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण प्रदाता कंपनी के समन्वयक शशांक कुमार बताते हैं कि नौकरी के इच्छुक युवा युवती को रोजगार हेतु कौशल भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स में नामांकन के पूर्व अभ्यर्थी को अपने अभिभावकों द्वारा लिखित प्रपत्र में देना होता है कि प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार हेतु देश के किसी भी क्षेत्र को में रोजगार मिलेगा वहां कार्य करने में कोई असमर्थता नही जताएंगे। वही श्री कुमार बताते हैं कि हमारे पास वर्तमान में सैकड़ों नौकरियां उपलब्ध है। देश के विभिन्न राज्य जैसे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, केरल, नोएडा आदि विभिन्न क्षेत्रों में एटीएस की टीम प्रशिक्षण के उपरांत युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने का कार्य कर रही है। गोपालगंज इलाके में भी कई जगह रोजगार की ब्यवस्था की जा चुकी है। वही बाहर भेजने पर महिला कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी सेवा प्रदाता कंपनी की होती है। ऐसे में बेरोजगारी के दौर में जाहिर सी बात है कि रोजगार के कौशल भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण रोजगार का सृजन करें l
एडियस स्किल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हरेंद्र राय ने बताया कि प्रशिक्षण लिए हुए छात्र और छात्राएं अपने ही क्षेत्र में रोजगार करना चाहते हैं ताकि उन्हें घर जैसी सुविधा मिल सके परंतु एडियस स्किल अपने यंहा पढ़े हुए सभी छात्रों को ध्यान रखते हुए वैसी जगह रोजगार मुहैया कराती है जहां उनको बेहतर सुविधा मिले l हाल ही में कई गोपालगंज के छात्र- छात्राएं हमारी संस्था के तहत कई जगह जॉब कर रहे हैं परंतु 3 महीने के जॉब करने के बाद घर आते हैं और घर वाले का सहयोग न मिल पाने के कारण जॉब छोड़ देते है उन छात्रों को एडियस पूरा सहयोग करता है और आप आए जॉब करें l