कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार के तत्वाधान में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा
जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन दौड़ अंतर्गत प्रथम श्रेणी के आयु वर्ग में अर्थात 16 वर्ष तक (वर्ग-दशम) उम्र के बालक/बालिका को प्रातः 6.00 बजे से 05 किमी (स्टार्टिंग प्वाइंट कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरवत सेना से महाराजा स्टेडियम, बेतिया) तथा द्वितीय श्रेणी में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला/पुरूष को प्रातः 6.30 बजे से 10.00 किमी (स्टार्टिंग प्वाइंट राजकीय मध्य विद्यालय, कठैया चौक, विशुनपुरा से महाराजा स्टेडियम, बेतिया) तक की दौड़ में सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों श्रेणियों की दौड़ में प्रथम दस स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को तीन हजार रूपये, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को दो हजार रूपये तथा चतुर्थ स्थान से दशम स्थान तक के प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट भी प्रदान किया जायेगा।