जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता आनंद मोहन अपनी बेटी की सगाई के लिये 15 दिनों का पेरोल पर आज जेल से बाहर निकले है।गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन को शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। उन्हें अपनी बेटी की सगाई के लिये 15 दिनों की पेरोल मिली है । जेल के बाहर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी मौजूद थीं। जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने आनंद मोहन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उनके पुत्र चेतन आनंद आरजेडी के विधायक हैं। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन उम्र कैद की सजा काट रहे है।