होटल ट्रीपल क्राऊन मे Halloween kids kitty party 👻 थीम पर किड्स किटी पार्टी का आयोजन

रविवार के दिन होटल ट्रीपल क्राऊन मे Halloween kids kitty party 👻 थीम पर किड्स किटी पार्टी का आयोजन किया गया था । पार्टी की संचालिका साक्षी झुनझुनवाला ने बताया की बेतिया मे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया गया जिसमे 30 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया ।

इस कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के गेम के साथ खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों के आकर्षक नृत्य ने ली पार्टी की शोभा को चार चांद लगाया कार्यक्रम के बाद बच्चों ने बताया जी इस कार्यक्रम मैं उन्होंने काफी लुत्फ उठाया है और वे चाहते हैं कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन लगातार होता रहना चाहिये ।

 

प्रोग्राम की संचालिका साक्षी झुनझुनवाला ने बताया कि बेतिया में इस तरह से प्रोग्राम का आयोजन पहली बार किया गया है यह आयोजन सफल रहा है और बच्चों ने इस प्रोग्राम का भरपूर आनंद उठाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *