पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही है जहाँ निगरानी की विशेष टीम ने रिश्वत लेते हुये एक पुलिसकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । पटना और भागलपुर निगरानी टीम ने कार्रवाई करते हुए इस SI को मटिया चौक के पास से गिरफ्तार किया है।
बिहार में निगरानी विभाग द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों से मन में तनिक भी भय नहीं है, अगर सही मायने में देखा जाए तो बिहार में भ्रष्टाचार इस समय चरम पर है । अधिकारी ऐसी घटनाओं से सबक लेने की कोशिश नहीं कर रहे हैं ।