मधेपुरा के कमलपुर गांव निवासी चंदन मंडल की 30 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी अपने पति के साथ धान काटने गई थी परन्तु करीब 10 बाद में चंदन मंडल घर वापस आ गया और अपनी बेटी को मां के लिए पाने ले जाने को बोला । परन्तु जब बेटी माँ को पानी देने खेत में पहुंची तो उसे उसकी माँ नहीं मिली । जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश करते लोगों ने धान के खेत में सरस्वती देवी का खून से लथपथ शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतका के पिता ने अपने ही दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है ।