सभी राजनीतिक दलों द्वारा जनता से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा किया जाता है, परन्तु निगरानी विभाग द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के दावे को बेदम साबित करते हुये भ्रष्ट अधिकारियो को जनता के सामने प्रस्तुत करती है । और क्या मजाल जो जनप्रतिनिधियों द्वारा सीधे तौर पर इनके बारे मे अपने विचार रखे हो ।
आज सुबह से ही निगरानी विभाग की टीम ने निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार के पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान के कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। प्रशांत कुमार अभी मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं और निगरानी विभाग की टीम को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी , उक्त शिकायत की सत्यापन के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है । वहीं प्रशांत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के रूप में खूब अवैध कार्रवाई की है।