राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बेतिया एसपी को तलब करते हुए चार सप्ताह के अंदर बलथर थाना कांड मामले का पूरा जानकारी मांगी है। आयोग ने उपर्युक्त आदेश मृतक अनिरूध्द यादव की पत्नी सुशीला देवी के आवेदन के आधार पर किया है।
सुशीला देवी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार को बताया है कि उनके पति की मौत की जानकारी के पश्चात वो अपने परिजनों के साथ घटना की जानकारी लेने थाना पे गई तो पुलिस मृतक के वृद्ध माता एवं पत्नी समेत परिजनों के साथ मारपीट की। साथ ही अनिरुद्ध के मौत के रहस्य को दबाते हुए मेरे पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज नहीं की।उन्होंने आयोग को बताया की मेरे पति के हत्या के मामले को दबाते हुए मधुमक्खी काटने से मौत होने की बात कह कर केश को कमजोर कर दिया गया।