जी हाँ खेतों में पराली जलाने से वातावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये सरकार लंबे समय से किसानों को जागरुक कर रही है। परन्तु सरकारी अधिकारियों के लाखो प्रयास के बाद किसान पराली जलाने से परहेज नहीं कर रहे है । ऐसे में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुये बिहार के छः हजार से ज्यादा किसानों कार्रवाई करते हुए उन्हें काली सूची में डाल दिया है । काली सूची का मतलब यह है कि जिन किसानो ने सरकारी रिकार्ड के अनुसार अपने खेतों में पराली जलायी है ,उन्हें आगामी तीन वर्षों में किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिलेगी।प्रोत्साहन नहीं मिल पाएगा।