जिले मे प्रदूषण का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, जिलाधिकारी द्वारा पिछ्ले दिनों इस पर नियत्रंण करने के कारगर उपायों का पालन करने का निर्देश भी दिया था। परन्तु खेद के साथ कहना है की इस संबंध में किये गये उपायों के बाबजूद प्रदूषण का स्तर गिरने के बदले बढ़ता जा रहा है।
इसकी बड़ी वजह है प्रदूषण बढ़ाने वाले वैसे वाहन जो या तो पंपिंग सेट से चलते है या अपनी क्षमता से अधिक का लोड लेकर चलते है ।
परंतु जिला प्रशासन ऐसे वाहनों पर ना तो कोई कारवाई करता है या ऐसा कहे की चाहता ही नहीं है की कारवाई हो क्यूँकी पम्प सेट से चलने वाले वाहन और ओवर लोड वाहनों से निकलता जहरीला धूँआ ना जाने कहा गुम हो जाता है। बेरोकटोक दौड़ रहे ऐसे वाहन लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ रहे हैं परन्तु अधिकारियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।