राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी है। गोलीबारी की घटना से पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है, इस घटना में जहाँ एक युवक की मौत हो गई वहीँ चार अन्य के घायल होने की भी सूचना है । दिनदहाड़े हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामले के छानबीन शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया गुस्साई भीड़ ने अपराधियों द्वारा प्रयोग में लायी गयी मोटरबाइक को आग के हवाले कर दिया।