भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर शनिवार को जमकर हमला बोला

सरकारी बंगले के मामले को लेकर को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सरकारी बंगले को लेकर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं।जहाँ एक तरफ भाजपा के दोनों पूर्व उप मुख्यमंत्रियों तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को जल्द बंगला खाली करने के लिए नोटिस दे रही है। उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है वहीँ दूसरी तरफ नीतीश कुमार के गुर्गे, जिनकी विधान परिषद की सदस्यता छह माह पहले ही समाप्त हो गई थी, उनका बंगला खाली कराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें नीतीश कुमार का सपोर्ट मिल रहा है। वह मुख्यमंत्री के एजेंट हैं। भाजपा नेताओं का सरकारी आवास खाली कराने कट‍िहार में लव जिहाद उर्वरक की उपलब्‍धता आ‍दि को लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष डा. संजय जायसवाल ने सरकार पर जोरदार हमला किया है।

उन्होंने नाम लिये बिना नाम लिये मुकेश सहनी की ओर इशारा करते हुये कहा की पूर्व विधान परिषद सदस्य की पार्टी से कुढ़नी उप चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है जिससे की वो उनका वोट काट सके ।  उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा अपने काम को लेकर वोट मांगती है पिछ्ले चुनावों में भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम पर वोटी मांगी थी जनता का समर्थन हमारे साथ है। कुढ़नी उप चुनाव में भी भजपा यह दिखाने जा रही है कि भाजपा अपने काम को लेकर ही वोट मागेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *