राज़द के राष्ट्रीय महासचिव फैसल अली जो अपने मोतिहारी और शिवहर के चार दिवसीय दौरे के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा की भारत में अभी इतना खराब माहौल नहीं हुआ है. जो कवि,साहित्यकार, कवियित्री, पत्रकार और शायर को इस तरह से रोका जाएगा। पत्रकारो के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस लोकल इश्यू को आपलोग इतना बड़ा इश्यू बना दिए हुए हैं, अब किस कारण से रोका गया है इसकी जानकारी मुझे नहीं है । आपको बता दे कि सोनपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ था, इसमें यूपी में बाबा बा गाने वाली अनामिका जैन को भी बुलाया गया था। उनका आरोप है कि उन्हें कविता पाठ से आयोजकों ने रोक दिया जिसके बाद वो और अन्य कवि बिना कविता पाठ किये लौट गये थे।