पटखौली थाना क्षेत्र मे रास्ते मे बाईक रोककर वसूली करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार युवक की पहचान पहाडपुर के बलुआ सोहरिया मनीष कुमार और चौतरवा के सिसवा बंसतपुर निवासी आदित्य कुमार पाण्डेय के रूप मे हुई है। ये लोग लंबे समय से ऐसे कृत्य को अंजाम दे रहे थे।
सेमरा निवासी चंद्र भूषण कुमार जब रास्ते से गुजर रहे थे तो इन लोगों ने रुक कर अपना परिचय फाइनेंस कर्मी के रूप में दिया और पैसे की मांग करने लगे। परंतु चंद्र भूषण कुमार को इन लोगों पर शक हो गया हो-हल्ला होते ही वहां भीड़ जुटनी शुरू हो गई। उसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने इन दोनों से पहचान पत्र की मांग की दोनों व्यक्ति अपनी पहचान बताने में असमर्थ रहे। तत्पश्चात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।