रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहा एक ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया है कि ट्रक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया । इसी दौरान ट्रक में आग भी लग गई। जिससे ट्रक धु-धु कर जल गया। जिसके कारण सासाराम से वाराणसी जाने वाले राष्ट्रीय मार्ग जाम हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गए। मृतकों की पहचान कैमूर जिले के सोनहन थाना के अल्लीपुर गांव निवासी लवकुश दुबे एवं परशुरामपुर गांव के लोकेश तिवारी के रूप में हुई । दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। दौरान हादसा के शिकार हो गये।