बगहा SDM द्वारा अवैध बालू उत्खनन से करोड़ों के राजस्व को नुकसान पहुँचाने वाले माफियाओं के विरुद्ध की गई कारवाई से जहाँ माफियाओं में हड़कंप मचा है वही पर यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि क्या माफियाओं का इतना मनोबल बिना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं है।
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि कुछ महीनों पुर्व भी तत्कालीन SDM द्वारा भी इस तरह की कार्यवाही की गई थी परंतु खनन विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं होने की वजह कहें या विभागीय लोगों के संरक्षण में पूरे जिले की तरह ही यहाँ भी अवैध बालू माफिया भी विभागीय लोगों के लिये सोने के अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रहे है।